Surprise Me!

JCB से ढांक पार कर Vaccination के लिए करसोग पंचायत पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम | Mandi News |

2021-05-29 6 Dailymotion

Corona के खिलाफ जारी जंग में Health department की टीमें अपनी जान जोखिम में डालकर अदृश्य Virus को हराने में जुटी हुई हैं। Karsog की दूरदराज पंचायत Sartyola में स्वास्थ्य विभाग की टीम को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल टीम चलने फिरने में असमर्थ लोगों को vaccine लगाने के लिए सरतेयोला जा रही थी। इसमें फार्मासिस्ट माहूंनाग रमेश वर्मा, फीमेल हेल्थ वर्कर कुन्हों कला ठाकुर और हेल्थ सब सेंटर चिंडी की याचना शामिल थी। सड़क निर्माण के कारण रास्ता खराब हो गया था। टीम ने Vaccination के लिए Sartyola जाने की ठानी और JCB के पंजे (बकेट) में बैठकर ढांक को पार किया। Health department की टीम के जज्बे की सराहना की जा रही है। टीम ने चलने फिरने में असमर्थ करीब 12 बुजुर्गों को टीका लगाया।

Buy Now on CodeCanyon